Kandra Road Accident – सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी कोलढीपी जियो पेट्रोल पंप के समीप आज दोपहर 2:00 बजे के करीब नशे में धूत होकर 407 वाहन चालक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सीनी ओपी के बांकसाई निवासी चंदन नापित के रूप में हुई है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक की जमकर पिटाई करने लगे पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए लोगों के चंगुल से निकालकर थाने ले आई आकर्षित लोगों ने सड़क जाम कर दिया सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई
जिसमें स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस भी फंस गई.घटना की सूचना पर सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर 407 वाहन चालक को अपने कब्जे में ले लिया .इस दौरान सड़क जाम किये आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा के साथ अभियुक्त चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार मृतक कोलाविरा रामकृष्ण फोजिंग कंपनी में काम करता था .
शुक्रवार को अपनी बाइक से ड्यूटी करने के लिए कंपनी जा रहा था ,इसी दौरान कॉलढीपी पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे 407 वाहन ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया.
जिले में हो रही सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने में जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हो रहा है आए दिन लगातार सड़क में दुर्घटनाएं हो रही है कभी सड़क किनारे खड़े वहां से टकरा जाने से तो कभी नशे में धूत होकर वाहन चलाने से. इतनी सड़क दुर्घटना होने के बावजूद जिला प्रशासन सड़क किनारे गलत पार्किग और ड्रिंक एंड ड्राइव पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम है।