चाईबासा/चक्रधरपुर (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जैसा कि आप सभी रेल कर्मचारियों को मालूम है की रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियन की चुनाव हो रही है और इस चुनाव में पहली बार दबे कुचले शोषित अपमानित ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन रेलवे के सभी विभाग के कर्मचारियों को लेकर नेतृत्व कर रही है और इस बार पहली बार मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव में लड़ रही है 13 जोन में। जितने भी मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव लड़ रहे हैं सभी लोग अपनी प्रचार प्रचार में जोर शोर से लगे हुए हैं ।और यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जिसका फैसला 3 तारीख को आने वाली है पर साउथ ईस्टर्न रेलवे में आद्रा मंडल के अंतर्गत महुदा I O W के दीवार में एवं चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी के प्रांगण के अंतर्गत हमारी पोस्ट को ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के सत्ता धारी यूनियन के पदाधिकारी के द्वारा ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन जिनकी क्रम संख्या एक है पटरी छाप उनका पोस्ट को इन सत्ताधारी यूनियन के पदाधिकारी के द्वारा फाड़ जा रहा है हम उन सत्ताधारी यूनियन के पदाधिकारी से कहना चाहते हैं कि आप अपने पदाधिकारी को संभाल ले ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन को लाल करने का काम ना करें सभी को समानांता का अधिकार है चुनाव लड़ने का। और इसकी लिखित सूचना चुनाव आयोग को दी गई है।
इस तरह के हरकत से सत्ताधारी यूनियन की घबराहट और बेचैनी बता रही है: Siyaram Kumar
SHEKHAR SUMAN - EDITOR
Leave a Comment