Bagbera flag hoisting : आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष, जल आंदोलनकारी एवं जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा के द्वारा बागबेड़ा के बजरंगी खेल मैदान, बागबेडा महानगर विकास समिति के कैंप कार्यालय बागबेड़ा थाना चौक, अमन कोचिंग सेंटर हरहर गुड्डू, पूर्णिमा कोचिंग सेंटर बागबेड़ा कॉलोनी, एवं अन्य जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराऐ,एवं अमन कोचिंग सेंटर के खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए गए बच्चों को पुरस्कृत किया गया, लक्ष्मी टेंट में समिति के संयोजक विनोद राम ने झंडा फहराया, रामनगर के कोचिंग सेंटर में महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे ने झंडा फहराया,
आज के झंडा तोलन कार्यक्रम में सुबोध झा के साथ बागबेडा महानगर विकास समिति के संयोजक विनोद राम, महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे, रजनी मिश्रा, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी की वार्ड सदस्य सीमा पांडे, सरिता तिवारी, विनय कुमार मिथिलेश सिंह एवं अन्य समिति के सदस्य गण शामिल थे,
Bagbera flag hoisting : बागबेड़ा के बजरंगी खेल मैदान, केम्प कार्यालय, कोचिंग सेंटर एवं अन्य कई स्थानों पर भाजपा नेता एवं जल आंदोलनकारी सुबोध झा ने झंडा फहराया
AKM NEWS is a dedicated team of journalists and writers committed to delivering accurate, timely, and insightful news coverage. Stay tuned for expert analysis, breaking news, and in-depth stories that matter.
Leave a review
Leave a review