Chaibasa News (प्रकाश कुमार गुप्ता): श्री राणी सती जी मन्दिर आमला टोला चाईबासा में नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव के सप्तम दिवस पर आज प्रातः 8 बजे से पूजन ज्योत आरती के पश्चात अपराह्न 3 बजे से कोलकाता से आयी गायिका ज्योति खेमका ने दादी का मंगल पाठ किया एवं मधुर भजन गा कर सभी को रिझाया , झुमाया।
आज का मंगल पाठ सेवा श्री श्याम सुंदर शाह जी परिवार द्वारा एवं प्रसाद सेवा माखनलाल श्याम सुंदर जी के परिवार द्वारा की गयी। इस अवसर पर श्याम सुंदर शाह , ज्ञान शाह , प्रियंका शाह , ख़ुशी शाह तथा उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थित हुए ।
7/30 संध्या आरती के पश्चात भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा ।
श्री राणी सतीजीमन्दिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पसारी ने बताया कि आज के मंगल पाठ में माँ के नारायणी स्वरूप के विवाह का वर्णन हुआ जिसमें त्रेता युग के महाभारत काल में अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा का अवतरण कलियुग में नारायणी स्वरूप में हुआ और तनधन स्वरूप में अभिमन्यु का अवतरण हुआ और नारायणी का विवाह तनधन जी के साथ हुआ। युद्ध में महाभारत के तर्ज़ पर चक्रव्यूह में तनधन जी का निर्वाण होने पर नारायणी जी को भगवान कृष्ण जी ने आशीर्वाद दिया और नारायणी देवी ने सतीत्व को प्राप्त किया और श्री राणी सती जी के नाम से जगत में उनकी पूजा हुई ।
प्रत्यक्ष प्रमाण है कि शत्रु प्रकोप से माँ सदैव रक्षा करती हैं ।चुंदरी ओढ़ लगभग 300 महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा मंगल पाठ किया गया । मंगल पाठ का श्रवण पाठ करने से माँ जगदंबा सुख शांति प्रदान करती हैं ।
कार्यक्रम संयोजक मंडली में श्री प्रभात पसारी ,कन्हैया अग्रवाल , राकेश बुधिया ,तन्मय पसारी, अभिषेक पसारी , अनूप जोशी , कपिल गोयल, अजय मोहता , सुशील पसारी ,नारायण पाडिया,अंचल पसारी ,जानी सराफ,सहित दादी भक्त परिवार की मधु बुधिया ,स्वेता जालान,डिम्पल अग्रवाल , कृतिका पसारी, , पिंकी रुँगटा,सहित मन्दिर से जुड़े सदस्य कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यरत हैं ।
ट्रस्टी प्रभात पसारी ने सभी सुधी भक्तों से अनुरोध किया है कि अष्टमी और नवमी के मंगल पाठ सहित सभी कार्यक्रम में भाग लेकर , दर्शन लाभ ले कर पुण्य के सहभागी बनें ।