Chakradharpur health workers training (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के सभागार में चक्रधरपुर प्रखंड के 45 स्वास्थ्य कर्मियों (ANM, MPW एवं BTT) का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू की लत को छोड़ने और तम्बाकू से होने वाले खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना था।
प्रशिक्षण में सामाजिक कार्यकर्ता अनूप ने “तम्बाकू की लत और निर्भरता” पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि तम्बाकू की लत शारीरिक और मानसिक स्थिति का परिणाम है, जिसमें व्यक्ति तम्बाकू का सेवन छोड़ने में असमर्थ होता है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य प्रदाता या काउंसलर की एक छोटी सी सलाह भी तम्बाकू की लत को छुड़वाने में प्रभावशाली हो सकती है।
इसके अलावा, अनूप ने तम्बाकू छोड़ने की रणनीतियों पर भी चर्चा की और 5 A (Ask, Advise, Assess, Assist, Arrange) और Five R’s (Relevance, Risk, Rewards, Repetitions, Roadblocks) के सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी, ताकि लोग तम्बाकू की लत से मुक्ति पा सकें।
दूसरी ओर, जिला परामर्शी मुक्ति बिरुआ ने कोटपा अधिनियम 2003 के बारे में विस्तार से जानकारी दी और तम्बाकू निवारण केंद्र के कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति तम्बाकू छोड़ना चाहता है, तो वह टोल-फ्री नंबर 1800-11-2356 से संपर्क कर सकता है।
इस प्रशिक्षण में जिला एनसीडी कार्यालय के कर्मियों के अलावा अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और समाज में इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।