Health Fair in Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता) : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं के लाभ को जन-मानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चाईबासा सदर में “ज़िला सह प्रखंड स्वास्थ्य मेला” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्रीमती जोबा मांझी ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी सुरीन (जिला परिषद अध्यक्ष) भी उपस्थित थीं। उद्घाटन सत्र में सांसद महोदया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार झारखंड के सभी 24 जिलों के प्रखंडों में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रखंड स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत, सभी प्रखंडों में संचारी और गैर-संचारी रोगों की नि:शुल्क जांच, उपचार, और रोकथाम के उपायों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की जा रही है।
सांसद जोबा मांझी ने कहा, “आज भी हमारे सुदूर इलाकों में गरीब और वंचित वर्ग स्वास्थ्य योजनाओं से अनभिज्ञ हैं। यह आवश्यक है कि स्वास्थ्य सहिया और स्वास्थ्य कर्मी ग्राम स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं और योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं ताकि लोग झाड़-फूंक जैसी प्रथाओं से बच सकें और समय पर इलाज करवा सकें।”
डॉ. भारती मिंज (अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी) ने सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों के आंकड़े प्रस्तुत किए। इस दौरान, फाइलेरिया से गंभीर रूप से ग्रसित चार व्यक्तियों – नाथू राम मछुआ, जगना तिर्की, सावित्री देवी और नागूरी होंगा को सांसद महोदया द्वारा रुग्ण प्रबंधन किट वितरित की गई।
सांसद महोदया ने कार्यक्रम के अंत में सभी 21 स्वास्थ्य स्टालों का निरीक्षण किया और डॉ. शिव चरण हसदा (डिस्ट्रिक्ट सुप्रिटेंडेंट) से स्टालों पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही, परिवार कल्याण से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और सांसद महोदया एवं जिला परिषद अध्यक्ष ने टीबी से बचाव हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य मेला के दौरान, कुल 625 लोग लाभान्वित हुए, जिसमें 09 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, 30 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, और 67 लोगों का मलेरिया परीक्षण किया गया, जिसमें एक 02 वर्ष की बच्ची मलेरिया धनात्मक पाई गई, जिसे पूर्ण उपचार हेतु एमटीसी भेजा गया।
कार्यक्रम में अमिताभ भगत (प्रखंड विकास पदाधिकारी), उपेंद्र कुमार (अंचल अधिकारी), डॉ. भारती मिंज, डॉ. मीणा कालुंडिया (जिला बीबीडी पदाधिकारी), डॉ. मीनू कुमारी (डीआरसीएचओ), और अन्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अलावा, हजारों की संख्या में लोग, स्वास्थ्य कर्मी, सहिया साथी, और अन्य लाभुक भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं से लाभान्वित करना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना था।