Inner Wheel Club of Jamshedpur West Picnic : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील दिवस के अवसर पर विशेष वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दलमांचल में आयोजित किया गया, जहां क्लब की अध्यक्षा पापिया चटर्जी और अन्य सदस्यों ने केक काटकर समारोह की शुरुआत की।
इस अवसर पर क्लब की सदस्यता को बढ़ावा देते हुए दो नए सदस्यों, नीता सिंह और अरूणा सिंह को क्लब में शामिल किया गया। डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा ने उन्हें शपथ दिलाई और क्लब की जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की पास्ट प्रेसिडेंट अमिता सिन्हा ने इनर व्हील क्लब के उद्देश्यों और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं, प्रेसिडेंट पापिया चटर्जी ने इनर व्हील डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस महिलाओं के सेवा कार्यों को प्रोत्साहित करने और समाज में उनके योगदान को सराहने के लिए मनाया जाता है।
सभी सदस्यों ने वनभोज का आनंद लेते हुए स्वादिष्ट भोजन और मनोरंजक खेलों में हिस्सा लिया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, पी० पी० अमिता सिन्हा, पी० पी० उर्वशी वर्मा, क्लब अध्यक्ष पापिया चटर्जी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इनर व्हील क्लब महिलाओं द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करता है। क्लब की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।