Kundan Kumar and Kanika Karmakar Musical Evening : पिछली गांव के विकास भवन मैदान में बॉयज क्लब पिछली के तत्वावधान में बीते रविवार को एक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल, पूर्व मुखिया भागीरथी हांसदा और ग्राम प्रधान जितेन सरदार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस कार्यक्रम में मोबाइल जगत के ख्यातिप्राप्त सुपरस्टार कुंदन कुमार और उनकी साथी कनिका कर्मकार ने अपनी सुरमयी आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खासतौर पर “तुई हमके भूले जा रे पगला” और “नील साड़ी टा परे आसबो कॉलेज मोड़े” जैसे सुपरहिट गानों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में पुरुलिया के विख्यात एल्बम की जोड़ी शैलेंद्र और ऋतु के अलावा अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। धमाकेदार डांस और संगीतमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में बॉयज क्लब पिछली के अध्यक्ष बीरेंद्र सरदार, धर्मेंद्र सरदार, सामंतो भकत, सागर मंडल और अन्य सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी सराहनीय सहयोग दिया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ने न केवल ग्रामीणों का मनोरंजन किया बल्कि गांव के सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को भी मजबूती प्रदान की।