Manoharpur journalist threatened by sand mafia : अभी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुकेश चंद्राकर नामक एक पत्रकार की ठेकेदार द्वारा हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है की झारखण्ड में बालू माफियाओं के द्वारा पत्रकारों को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ताज़ा मामला झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर का है। यहाँ दैनिक अखबार के पत्रकार राधेश सिंह राज को बालू का अवैध कारोबार करने वाले संदीप सिंह उर्फ़ गोंदु ने जान से मारने की धमकी दी है।
इस मामले को लेकर पत्रकार राधेश सिंह ने मनोहरपुर थाना में संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है। राधेश सिंह ने बताया है की खुदपोस में पश्चिमी पंचायत की पंसस खुशबु कुमारी गुप्ता ने उन्हें पिकनिक के लिए न्योता दिया था। वे इस पिकनिक में शामिल होने के लिए बुधवार को गए थे। पिकनिक के दौरान वहां संदीप सिंह ने राधेश सिंह के साथ बालू के अवैध कारोबार को लेकर उसके साथ गाली गलौच की। इसके बाद संदीप ने राधेश को जान से मारने की धमकी दे दी। इस दौरान वहां काफी लोग मौजूद थे।
यही नहीं संदीप ने पंसस से भी कहा की राधेश की घर जाने के दौरान हत्या कर दूंगा। पत्रकार राधेश सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने वालों पर पुलिस से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद से चक्रधरपुर अनुमंडल के तमाम पत्रकार काफी गुस्से में हैं। पश्चिम सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर से वार्ता कर पत्रकारों को धमकी देने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है।
एसपी आशुतोष शेखर ने आश्वस्त किया है की मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने मनोहरपुर थाना प्रभारी से वार्ता कर पुरे मामले की भी जानकारी ली है। जाहिर है की अखबारों में लगातार बालू के अवैध कारोबार को लेकर खबरें सुर्खियाँ बन रही हैं। जिससे बालू माफियाओं में खलबली मची हुई है। ऐसे में बालू माफिया अपने गोरख धंधे को बचाने के लिए पत्रकारों को टारगेट पर ले रहे हैं।जरुरत है ऐसी मामलों पर पुलिस प्रशासन को बालू माफियाओं पर सख्ती बरतने की, ताकि पत्रकारों सुरक्षा का माहौल मिल सके।