MLA Sukhram Oraon Birthday : पश्चिमी सिंहभूम जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव के जन्मदिन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शमरेश सिंह, पीरु हेंब्रम , झामुमो नेता रामलाल मुंडा,दिनेश जाना, शेष नारायण लाल, पंकज शर्मा, राजेश गुप्ता, संजीत विश्वकर्मा, कुमार विवेक, कबीर पाण्डेय, डिक्की मंडल, मुकेश गुप्ता एवं भोला सिन्हा ने बनमालीपुर स्थित विधायक आवास पहुंच विधायक सुखराम उरांव को पुष्प गुच्छ भेंट कर और मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
MLA Sukhram Oraon Birthday : विधायक सुखराम उरांव के जन्मदिन पर लोगों ने लोगों दी बधाई
By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR
Leave a review
Leave a review