चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में लोगों की भागीदारी और उनके राजनीतिक अवसरों का विस्तार करके जमीनी स्तर पर लोगों को सत्ता के हस्तांतरण के संबंध में राष्ट्रीय चेतना का निर्माण करने का एक मंच है।
आरजीपीआरएस की स्थापना सोनिया गांधी ने वर्ष 2007 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक अंग के रूप में पीआरआई और शहरी स्थानीय निकायों के साथ काम करने के लिए की थी। आरजीपीआरएस का उद्देश्य संविधान की वकालत करना, सत्ता का विकेंद्रीकरण करना, पीआरआई प्रतिनिधियों के बीच विकेंद्रीकरण साक्षरता को बढ़ाना और स्थानीय स्वशासन की भूमिका और शक्ति के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता लाना है।
इस निमित आरजीपीआरएस , झारखण्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने त्रिशानु राय (Trishanu Rai) को प्रदेश महासचिव , झारखण्ड मनोनीत किया है । सुनीत शर्मा ने मनोनयन पत्र की प्रति आरजीपीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल तथा झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को भी प्रेषित किया है। विदित हो कि त्रिशानु राय कांग्रेस नगर , जिला , प्रदेश ईकाई के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य कर चुके है । कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव , झारखण्ड मनोनीत होने के उपरांत त्रिशानु राय ने कहा कि कांग्रेस के जनाधार को और अधिक सशक्त एवं मजबूती प्रदान की दिशा में कार्य करेंगे साथ ही शीर्ष नेतृत्व के उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
Trishanu Rai : त्रिशानु राय कांग्रेस आरजीपीआरएस के प्रदेश महासचिव मनोनीत

Shekhar Suman – Editor of AKM NEWS, delivering the latest news, accident reports, political updates, government policies, and Bollywood highlights.
Leave a review
Leave a review