Road Safety Awareness : सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना प्रभारी को ऑल राइट ड्राईवर महासंघ एसोसिएशन के सदस्य द्वारा अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर महासंघ के जिला अध्यक्ष ने सम्मानित किया तथा विभिन्न ड्राइवर के साथ होने वाले समस्याओं के बारे में चर्चा किया।चालक संघ द्वारा खुद से ही शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का सभी चालकों से आग्रह किया।
थाना प्रभारी संतान कुमार तिवारी ने एसोशिएशन के सभी सदस्यों को बधाई दिए और इस तरह से ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर खुद से ही जो कदम उठाए है,उसकी सराहना किए।उन्होंने नागरिकों को आग्रह किया कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करे। केवल पुलिस या चालान के डर से नहीं बल्कि सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान से भी बचे,उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से बहुत सारे परिवार असहाय हो जाते है,अनेकों माओ के गोद उजड़ जाती है तो किसी का मांग की सिंदूर मिट जाती है,जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों को सरकार द्वारा सबसे पहले तो अंचल अधिकारी के द्वारा सहयोग किया जाता है,उसके पश्चात जांच अनुसंधान पुरा होने पर डालसा को लिखा जाता है,उसके द्वार भी सहयोग किया जाता है,उन्होंने आगे कहा कि एम ए सी टी (मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल) के तहत मृत्य व्यक्ति के उपार्जन के हिसाब से काफी अच्छी राशि मुआवजा के तौर पर मिलती है,जिसमें प्रशासन भी पीड़ित को मदद करती है,जिससे कि आश्रितों को सहायता मिल सके ।
एक्सीडेंट के बाद का समय जिसको गोल्डन आवर कहते है, उसके लिए सरकार द्वारा एक कानून बनाया गया है,कानून के तहत यदि कोई व्यक्ति उस दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को संबंधित हॉस्पिटल में ले जाता है,तो उसका जो भी पहुंचाने का खर्चा होता हे उसका समस्त खर्च संबंधित सी एच सी के प्रभारी के पास मिलने के प्रावधान है।आगे उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस कार्य में जोखिम व्यक्ति को मदद करता है उसको सरकार द्वार पुरस्कृत किया जाता है तथा प्रशासन की और से भी सम्मानित किया जाता है एवं घटना का गवाह बनने के लिए किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया जाता है,यदि स्वेच्छा से कोई व्यक्ति गवाह बनना चाहता है तो सरकार द्वार उस व्यक्ति को न्यायालय आने जाने का सारा खर्चा देने का सरकारी प्रावधान है।
उन्होंने सारे वाहन चालकों को अनुरोध करते हुए कहा कि शराब पीकर गाड़ी न चलाए,सड़क सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करते हुए गाड़ी चलाने का आग्रह तथा प्रशासन का सहयोग के लिए नीमडीह पुलिस प्रशासन का कार्य की सराहना किए एवं धन्यवाद दिए।
मौके पर एसोसिशन के दर्जनों वाहन चालक उपस्थित थे।