Saraikela Satsang Vihar Event (Jagdish Sao) – सरायकेला स्थित स्थानीय आश्रम सत्संग विहार सातवा कॉलोनी से भव्य रथ द्वारा श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी का अनुयायियों द्वारा प्रातः 9:30 बजे शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा गैरजचौक होते हुए शहर की विभिन्न चौक चौराहे से भजन कीर्तन के साथ परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी की जयकार से पुरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस आश्रम पहुंचे। इस बीच श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया तथा सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

11:30 बजे मानव जीवन के कल्याणार्थ हेतु श्री श्री ठाकुर की भाव धारा प्रवचनों को उनकी जीवनी पर आधारित शुभ कार्य कोश्रद्धालुओं के बीच रखा गया।
दोपहर 1:30 बजे भंडारा तथा प्रसाद ग्रहण किया गया, 3: 00 बजे ,मातृ अनुष्ठान 4: 30 बजे, भजन कीर्तन नृत्य एवं 5:41 बजे संध्या कालीन सामूहिक विनती ,प्रार्थना वाणी पाठ ,प्रसाद वितरण के साथ उत्सव की समाप्ति की गई