Chaibasa News Today (प्रकाश कुमार गुप्ता) : 12 जनवरी 2025, रविवार को आईटीआई मैदान चाईबासा में निर्धारित “हो” समाज का सामाजिक मिलन समारोह उपरूम- जुमुर आयोजन के संबंध में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल में बैठक किया। आयोजन समिति के विभिन्न तैयारी समितियों के प्रभारियों से भी समीक्षा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः नौ बजे से होगा एवं इसका समापन शाम चार बजे के आस-पास होगा।
इस आयोजन में सामाजिक स्तर पर एक-दूसरे से परिचित होंगे, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में मैदान के चारों ओर “हो” जनजातियों अथवा आदिवासियो से संबंधित विभिन्न स्टॉल्स प्रदर्शनी के रूप में लगेंगे। जिसमे रोजगार,व्यवसाय,कृषि- पशुपालन तथा भाषा-संस्कृति के प्रति सुरक्षा,संरक्षण और विकास को लेकर लोगों को आयोजन कमिटि की ओर से प्रोत्साहित किया जायेगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति एवं मगे-पर्व को एक अंतराल में मनाने के लिए विशेष अपील किया जायेगा ।
इस वर्ष के आयोजन में एक जाति,एक समाज एवं एक धर्म पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से सामाजिक संदेश दिये जायेंगे। विशेषकर समाज के सभी लोगों को पारंपरिक ड्रेस में आने के लिए अनुरोध किया गया है ,जिसमें विवाहित महिला-पुरूष को लाल पाड़ साड़ी व लाल पाड़ धोती तथा अविवाहित महिला-पुरूष को हरा पाड़ साड़ी व हरा पाड़ धोती में भाग लेने के लिए अपील किया गया है ।
कार्यक्रम में सामाजिक,शैक्षणिक,आर्थिक जगत से जुड़े लोगों के साथ-साथ विद्यायक-सांसद, मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक क्षेत्र से डीसी, एसपी, डीडीसी,एडीसी, सिविल सर्जन,डीटीओ,एसडीओ,डीएसपी एवं जिला के अन्य वरीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है । बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड,महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा,प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिधु,दियूरि सदस्य बबलु बिरूवा,जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा,जिला सचिव ओएबन हेम्ब्रम,अनुमंडल अध्यक्ष रामेश्वर बिरूवा,महासभा क्रीड़ा सचिव सतीश सामड,कमलेश बिरूवा,जयकिशन सवैंया आदि लोग मौजूद थे ।