Chaibasa News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु में ग्राम मुंडा बिरसा देवगम की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई।
बैठक में कहा गया कि गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल में पठन -पाठन दुरुस्त करने को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक से भेंटकर एक और शिक्षक प्रतिनियुक्त करने की मांग की जाएगी। चूंकि एकल शिक्षिका होने से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने मांग किया कि गांव में अधूरा छोड़ा गया सड़क का पक्कीकरण कार्य जल्दी पूरा किया जाए। बैठक में खराब पड़े चापाकलों की सूची बनाकर संबंधित विभाग को इसकी मरम्मती हेतु आवेदन देने की बात कही गई।साथ ही,विद्युत विभाग से हर माह मीटर रिडिंग किया जाए ताकि बिल चुकाने में सहूलियत हो।
मौके पर संविधान दिवस का महत्ता पर प्रकाश डाला गया। बताया गया कि हमें अपने हक और अधिकार जानने के साथ-साथ देश और राज्य के उत्थान में हमारी भागीदारी की जानकारी रखने की बात कही गई।
बैठक में मुखिया जुलियाना देवगम,पंसस दीनबंधु देवगम,सोमय देवगम,सुरजा देवगम,सालुका देवगम,सिलास देवगम,मधुसूदन देवगम,कृष्णा तियु,अभय चंद्र देवगम,पोनामी तियू,रमेश देवगम,मोटाय देवगम,साऊ देवगम,सोनामुनी देवगम,छोटू कृष्ण देवगम, प्रकाश देवगम,नंदलाल देवगम,मोरा तांती,रामचंद्र बिंदाणी,दिसिंग देवगम,सोना देवगम,राजेश देवगम,तुराम देवगम,पियुस देवगम,सिंगराय देवगम,बोंज तियु, श्रीनाथ कांडेयांग,दामु देवगम,प्रोमिला देवगम,बहालेन देवगम,संजय देवगम आदि उपस्थित थे।