Rourkela Junction illegal vendors : राउरकेला रेल जंक्शन पर प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों तक में इनदिनों अवैध वेंडर्स सक्रिय हो चुके हैं। वे बेरोक-टोक ट्रेनों में खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। रेलवे पुलिस व अधिकारियों की नाक के नीचे धड़ल्ले से यह धंधा चल रहा है। लेकिन जिम्मेदारों ने आंख पर पट्टी बांध रखी है। मनमर्जी के दाम व गुणवत्ता से दूर खाद्य पदार्थों के कारण यात्रियों की जेब भी कट रही है। दूषित खाद्य सामग्री के कारण यात्रियों की सेहत पर भी बन आती है। दूसरी ओर जंक्शन पर लाइसेंस लेकर खाद्य पदार्थ बेच रहे वेंडर्स को नुकसान हो रहा है। राउरकेला रेलवे स्टेशन पर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस,उत्कल एक्सप्रेस,गीतांजलि एक्सप्रेस,अहमदाबाद एक्सप्रेस,रक्सौल एक्सप्रेस,एलेप्पी एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनों के पहुंचते ही अवैध वेंडर्स इनमें चढ़ जाते हैं और यात्रियों को खाना बेचकर निकल जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार झारसुगड़ा से राउरकेला और चक्रधरपुर के बीच वेंडर अवैध तरीके से ट्रेनों में खाद्य पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। नियमानुसार स्टेशन का प्लेटफार्म हो या ट्रेन के अंदर सभी जगह फेरी करने के लिए रेलवे से अनुमति ली जाती है। इस अनुमति में फेरी करने वालों का मेडिकल जांच से लेकर अन्य कई तरह की जांच की जाती है। जांच के मापदंड में खरा उतरने के बाद भी उनको परमिशन दिया जाता है। इसके एवज में रेलवे को रुपए भी देने पड़ते हैं, लेकिन ऐसा न कर झारसुगड़ा और राउरकेला आरपीएफ से सांठ-गांठ कर अवैध भेंडर अवैध तरीके से अपना कारोबार चला रहा है।
कई खाद्य पदार्थ अधिक गर्मी की वजह से खराब भी हो जाता है। इसके बाद भी यात्रियों को बेच दिया जाता है, जिसको लेकर कई बार यात्रियों से बहस भी हो जाती है। सीधे तौर पर कहा जाए तो राउरकेला और झारसुगड़ा रेल खंड में इनदिनों रेल यात्री खुदको असुरक्षित महसूस कर रहे है। लेकिन रेलवे प्रशासन इसपर कोई पहल नहीं कर रहे है। इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए रेल यात्री रेलमंत्री से गुहार लगाई है। इस विषय पर चक्रधरपुर रेलवे सीनियर डीसीएम को फोन करने पर उन्होंने फोन नही उठाया।