Ichagarh News – ईचागढ़ के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव से शुक्रवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने उनसे मिले और उन्हें जीत का बधाई दिया। राजा श्री आदित्य देव के परसुडीह खासमहल स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात किया। इस दौरान राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव नें विधायक सविता महतो को पुष्प गुच्छ देकर जीत का बधाई व शुभकामना दिया। इस दौरान राजा प्रशांत कुमार के परिजनों नें विधायक सविता महतो को सॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक सविता महतो काफी देर उनके आवास में रुककर विभिन्न मुद्धे पर विचार विमर्श किया। विधायक सविता महतो ने कहा कि सबको साथ लेकर विकास कार्यों को गति देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजा साहब से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए मार्गदर्शन देने और आगे भी सहयोग करने पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर सपन सिंह देव, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, उदय आदित्यदेव व उनके परिजन उपस्थित थे।
Ichagarh News : राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव से मिले विधायक सविता महतो , दिया जीत का बधाई

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR