चांडिल – चांडिल प्रखण्ड क्षेत्र के रसुनिया गांव के शुभोजित महतो (Shubhojit Mahato) का जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सरायकेला खरसावां अंडर 14 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। वह चांडिल डैम विस्थापित आंदोलनकारी राकेश रंजन का छोटा बेटा है । साढ़े ग्यारह वर्षीय शुभोजित महतो जेवियर स्कूल गम्हरिया में कक्षा 6 में पढ़ता है। खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी होनहार है। लिग ग्राउंड में पहला मैच लातेहार तथा तीन मैच गुमला में है ,अगर टीम जीतता है तो 7 दिसंबर क्वार्टर फाइनल 9 दिसंबर सेमी फाइनल तथा 11 दिसंबर को फाइनल होगा।
शुभोजित का चयन होने से परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का लहर है। ग्रामीणों ने शुभोजित का भव्य स्वागत किया। वहीं शुभोजित के पिता राकेश रंजन महतो ने बताया कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से भी भविष्य को संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संत जेवियर स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेल को भी प्राथमिकता दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बेटा का क्रिकेट टीम में चयन के लिए स्कूल के शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने टीम को जीत हासिल करने का लिए हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दिया।