Chaibasa Swachh Bharat Mission (प्रकाश कुमार गुप्ता) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत झींकपानी प्रखंड के बाल बाल संस्कार स्कूल, असुरा के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आस-पास के क्षेत्रों में पड़े कूड़े-कचरे को साफ किया और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्कूल के निदेशक ने इस अवसर पर संदेश दिया कि हमारे परिवेश में प्लास्टिक और कूड़े-कचरे का ढेर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और भूखे पशु इसे खा सकते हैं, जिससे गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना अत्यंत जरूरी है, क्योंकि यह प्राणी जगत की सुरक्षा से जुड़ा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजीत बोयपाई, जीवन तामसोय, सीमा ईचागुटु, मनीषा हेम्ब्रम, सरिता सरीमा, सावित्री गुईया, जमुना बिरुवा, रेशमी सिरका, जांबी लेयांगी, सुजाता मुंडरी और शिवनाथ बिरुवा का विशेष योगदान रहा।