Death anniversary of Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar (प्रकाश कुमार गुप्ता) : बहुमुखी प्रतिभा के धनी, भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।
कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय ने कहा कि बाबा साहेब ने असीम कठिनाईयों के साथ अपने जीवन शुरुआत की और अंत में भारत के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देकर देश के मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी। बाबा साहेब एक राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता, पत्रकार, दार्शनिक, समाज सुधारक, इतिहासकार, लेखक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी जैसी अनेक प्रतिभाओं के धनी थे। मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कारण ही उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ सौ विद्वानों में गिना गया। कांग्रेसियों ने भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके समान जीवन में कभी हार न मानने और समाज में फैली बुराईयों को जड़ मूल से उखाड़ने का संकल्प लिया।
मौके पर कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , प्रवक्ता जगदीश सुंडी , अजीत कांडेयांग , मुन्नी बारी , चंद्र भूषण बिरुवा , श्रीमुनी बानरा , मो.सादाब , नीति गोडसोरा , शुरू बानरा , प्रति कुमारी , सपानी बारी , सुशील दास , पानमई बारी आदि मौजूद थे ।
Death anniversary of Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar : पुण्यतिथि पर याद किए गए संविधान निर्माता
Leave a review
Leave a review