Ichagarh Election Result – ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से फिर से एक बार झामुमो प्रत्याशी सविता महतो पर जनताओं ने विश्वास जताया। सविता महतो दुसरी बार झामुमो विधायक के रूप में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो को 26523 मतों के बड़ी अंतर से पटखनी दी। सविता महतो को कुल 77552 मत लाकर चुनाव जीते। वहीं एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो को कुल 50222 मत मिले । वहीं जेएलकेएम के उम्मीदवार तरूण कुमार महतो को 40665 वोट मिले।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह को 20080 , निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम को 15494 मत मिले। मतगणना में जीत का घोषणा होते ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया। वहीं विधायक सविता महतो को समर्थकों ने माला पहनाकर व बुके देकर जीत का बधाई दिया। लोगों ने एक दुसरे पर अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
वहीं जीत के बाद दुसरी बार विधायक बनने के बाद सविता महतो ने कहा कि अपने पति पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वगीर्य सुधीर महतो के सपनों का ईचागढ़ बनाना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ के जनता ने जिस तरह से दुसरी बार भी आशिर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम किया है उस उम्मीद और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ के जनताओं के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहुंगी। मौके पर चारू चांद किस्कू, गुरूचरण किस्कू, दिलीप किस्कू, विश्वरंजन महतो,काबलु महतो आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।