Ichagarh Free Eye Camp – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के एस.एम.पब्लिक स्कूल रामनगर बिस्टाटांड़ में गुरुवार को टाटा स्टील फाउंडेशन एवं जमशेदपुर नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सैकड़ों लोगों का नेत्र जाँच किया गया ,जिसमें 25 लोगों का मोतियाबिंद हेतु चयन किया गया।
सभी चयनित मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन के लिए टाटा नेत्र चिकित्सालय ले जाया जाएगा।वही आयोजक समाजसेवी राम प्रसाद महतो ने बताया कि हर साल नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बूढ़े बुजुर्ग लोग जो अपने पैसे से आँख का ऑपरेशन नहीं कर पाते है,उसे शिविर के माध्यम से नेत्र जाँच कर निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पताल ले जाने और घर तक छोड़ने तक किसी भी तरह का शुल्क भुगतान नहीं किया जाता है।वही नेत्र चिकित्सा शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन महतो उपस्थित हुए। अतिथियों को फूल व पौधे देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ.मुकेश कुमार महतो,सामजसेवी उमाकांत महतो,इंटर कॉलेज तिरुलडीह के प्राचार्य उपेन चंद्र महतो, ठाकुरदास महतो,हृदय रंजन महतो,गोपेश कुमार महतो,सौरभ,मनोज,दीपक,मृणाल कांत सहित चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।
WHATSAPP GROUP – JOIN NOW