Mahatma Gandhi Death Anniversary / Ichagarh News – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय एवं पंचायत सचिवालयों में राष्ट पिता महात्मा गांधी का 77 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अहिंसा के पुजारी गांधी जी के पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा ने महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई अहिंसा के रास्ते चलकर अंग्रेजी हुकूमत को पीछे हटने पर मजबुर किया। उन्होंने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
वहीं सितु सोड़ो,तुता, पातकुम, देवलटांड़,नदीसाई आदि पंचायत सचिवालयों में भी महात्मा गांधी का पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर बीडीओ एकता वर्मा, अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा, बिपीन सिंह मुण्डा, कृष्णा सिंह मुण्डा आदि उपस्थित थे।
JOIN WHATSAPP GROUP – CLICK HERE