Ichagarh road accident – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर डुमटांड़ मोड़ के पास एक 22 चक्का खाली ट्रैलर और एक एलपी ट्रक का सीधा टक्कर हो गया, जिसमें ट्रैवल चालक महेशा चतरा निवासी 33 वर्षीय याकुब अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कि सुचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैलर में फंसे मृत चालक को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार खाली ट्रैलर हजारीबाग से जमशेदपुर जा रहा था तभी जमशेदपुर से सिल्ली की ओर जा रहे अनियंत्रित आयरन ओर लदे ट्रक से डुमटांड़ के समीप आमने-सामने सीधे भिड़ंत हो गया, जिसमें ट्रैलर चालक की मौत हो गई। ट्क चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं पूर्व 20 सुत्रीय अध्यक्ष विश्वनाथ उरांव ने बताया कि दोनों वाहनों में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से एक चालाक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ पुलिस काफी मशक्कत के बाद सोमवार अहले सुबह करीब 4 बजे लाश को ट्रैलर से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कहा कि डुमटांड़ मोड़ पर लगातार सड़क हादसे में लोगों की जान जा रहा है। झाड़ुआ मोड़ और डुमटाड़ मोड़ पर कई लोगों का जान जा चुकी है। उन्होंने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने का मांग किया है, ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।