JMM victory procession – सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर लोगों को बधाई दिया। झंडे बैनर और गाजे-बाजे के साथ तिरूलडीह बस्ती , स्टेशन बस्ती, कुईरी टोला आदि का अबीर गुलाल लगाकर जुलूस कर जीत का जश्न मनाया। झामुमो कार्यकर्ताओं ने झामुमो जिन्दाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, विधायक सविता महतो जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए एक दुसरे को मीठाई बांटे , वहीं लोगों को जीत का बधाई दिया। ईचागढ़ से विधायक सविता महतो की दुसरी बार जीत का बधाई दिया वहीं झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने से कार्यकर्ताओं का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जय जयकार से पुरे तिरूलडीह गुंजता रहा। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्र जीत महतो, कृतिवास महतो, रसीद अंसारी,रामु महतो आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
JMM victory procession : कुकड़ु में झामुमो ने निकाला विजय जुलूस
AKM NEWS - E-DESK
Leave a Comment