National Road Safety Month : गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो ने बताया कि शनिवार को सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 के तहत एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि खेल ईचागढ़ प्रखंड़ के नवनिर्मित स्टेडियम में चार दलों के बीच खेला जाएगा। खेल में मुख्य अतिथि के रूप से ईचागढ़ विधायक सविता महतो एवं जिला,अनुमंडल एवं प्रखंड के अधिकारी उपस्थित रहेगें।
जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोग सड़क सुरक्षा मानकों को नहीं अपना रहे हैं, नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसे देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों से वाहन धीरे चलाने,नशा का सेवन कर गाड़ी न चलाने सहित हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील किया।