राजनगर : आज दिनांक 28 दिसंबर को Nehru Yuva Kendra Seraikela की ओर से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी में प्रथम स्वामी विवेकानंद युद्ध क्लब सरस्वती राजनगर और द्वितीय स्वामी विवेकानंद युद्ध क्लब स्टार 123 राजनगर आया। स्किपिंग प्रथम सविता सोय द्वितीय शर्मिला टुडू ।
दौड़ प्रतियोगिता में रीमा हांसदा प्रथम हुआ , बेबी हांसदा द्वितीय एवं प्रिया जामुदा तृतीय ,रीमा हांसदा ।
मौके पर स्वयंसेवक प्रहलाद महतो ने कहा कि खेलकूद करने से शरीर फिटनेस रहता है , हमारी एकाग्रता में सुधार , हमारी रचनात्मक वृद्धि हमारे जीवन में अधिक आनंद और उत्साह मिलता है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में एकेडमिक हाई स्कूल राजनगर के बिन्दु रॉय
प्रवर पति , दुर्गा सोरेन ,नेहा शर्मा शालू महतो , संजय दस, कुमार आदित्य ,संसिता महतो सभी लोग उपस्थित थे।