Seraikela Chhau Dance Center Recruitment : सरायकेला – खरसांवा झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहली जनवरी को खरसावां निरीक्षण भवन में मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ झारखंड सरकार द्वारा कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत झारखंडी कला के साथ सरायकेला छऊ को भी अंतराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन के लिए भारत सरकार के इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन (ICCR )के साथ एमओयू करने लिए धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्री से अपनी दिली बात रखते हुए कहा कि सरायकेला छऊ सिर्फ नृत्य ही नहीं है बल्कि यह एक झारखंड की संस्कृति है इसकी संवर्धन और संरक्षण के उद्देश्य से ही सरकार ने राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र की स्थापना की थी,परन्तु कलाकेंद्र में कार्यरत सारे कलाकार दो साल पूर्व हीं सेवानिवृत हो चुके है ,सारे पद रिक्त होने से छऊ नृत्य के संवर्धन और संरक्षण में बाधा उत्पन्न हो रही है,कम से कम वर्तमान संविदा के आधार पर उक्त पदों पर कलाकारों की नियुक्ति करने और अधिक कलाकारों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट के माध्यम से छऊ कला का प्रशिक्षण दिलाने का आवश्यक कदम उठाने से निश्चित रूप से कला का विकास के साथ साथ कलाकारों का भी विकास होगा,इस पर मुख्यमंत्री ने उचित व्यवस्था करने की आश्वाशन देते हुए कहा कि कलाकारों संग रांची आकर विस्तार से बात रखने की बात कही ।
Seraikela Chhau Dance Center Recruitment : सरायकेला-खरसावां झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला महांती ने मुख्यमंत्री से छऊ कला केंद्र की सभी रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग रखी
By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR
Leave a review
Leave a review