चांडिल – चांडिल के दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार (late journalist Sudesh Kumar) के श्राद्ध क्रम मे शुक्रवार को ईचागढ की विधायक सविता महतो व एआईएस एम जेडब्लूए के राष्ट्रीय महासचिव प्रितम सिंह भाटिया शामिल हुए। इस दौरान विधायक नें दिवंगत पत्रकार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही विधायक नें दिवंगत पत्रकार के दोनों बेटे कि पढ़ाई में हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।
विधायक नें कहा सुदेश कुमार के असमय चले जाने से पत्रकार जगत में बड़ी क्षति हुई है। वहीं पत्रकार संगठन एएसआई एमजेडब्लूए के राष्ट्रीय महासचिव श्री भाटिया, बंगाल प्रभारी अरूप मजुमदार, प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह व उपस्थित पत्रकारों ने भी दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं संगठन के प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर संगठन कि ओर श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को सहयोग के रूप में चेक के माध्यम से सहयोग किया जाएगा। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, परमानंद पसारी, आदि परिवार के सदस्य उपस्थित थे।