Rainbow Smart School Annual Function – 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को शाम 3:00 बजे से रेनबो स्मार्ट स्कूल बडा़कूना बेड़ा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला खरसावां के प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह राजपूत, जिला परिषद सदस्य श्रीमती अमोदिनी महतो, उत्कल सेमलानी के अध्यक्ष रविंद्र नाथ सतपति उत्कल सेमलानी के जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप दास, टीटीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विमल बरेली समाज सेवक प्रकाश महतो, कपूर प्रधान , विजय लाल जी, समाज सेवक विनोद ज्योतिष , देवीलाल महतो , रवि महतो सचिन महतो , सभी पत्रकारों अतिथि रूप में सम्मिलित हुए।

विद्यालय के डायरेक्टर साधन ज्योतिषी जी ने कार्यक्रम को संबंध कहते हुए कहे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब से गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम के शिक्षा हमारे भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता से आधारित ज्ञान देना रेनबो स्मार्ट स्कूल बडा़ कूनाबेडा का कर्तव्य है , हम सब मिलकर बच्चों का सर्वांगीण विकास करेंगे , ताकि इस क्षेत्र का शिक्षा का विकास हो एवं संस्कार मय वातावरण बने।
इस बार बच्चों का निःशुल्क नामांकन होगी ।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया । विद्यार्थियों को एनुअल स्पोर्ट्स का अवार्ड दिया गया मुख्य अतिथि श्रीमान् मनमोहन सिंह राजपूत जी ने क्षेत्र के यह बहुत बड़ी बात है की रेनबो स्मार्ट स्कूल जैसा स्कूल चल रही है इसमें बच्चों का संस्कार माया शिक्षा के साथ-साथ द इंग्लिश में फटाफट बोलना एवं लिखना सीख रहे हैं एक काबिले तारीफ है।
सभी अतिथियों , सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबंधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंकी महतो , सीमा महतो , लक्ष्मी महतो , समिता आचार्य , संजय महतो , कुंदन ज्योतिषी , महिमा देवी , बेबी महतो , राकेश महतो , नमिता महतो , शिवापद
ज्योतिषी , कृष्ण प्रधान , राजू भगत , अशोक मिस्त्री , सुमन ज्योतिष , एवं सभी माताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।