नई दिल्ली – सोमवार के बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है। हाल ही में आई घोषणाओं और निर्णयों के चलते इन कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखा जा सकता है। आइए जानते हैं इन कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें और विशेषज्ञों की राय।
Star Health:
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से नियमों के उल्लंघन को लेकर कारण बताओ नोटिस मिला है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 0.43% की गिरावट के साथ 489.65 रुपये पर बंद हुए।
JSW Energy:
कंपनी की सहायक JSW Neo Energy को NTPC से 400 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.64% की तेजी के साथ 675.05 रुपये पर बंद हुआ।
Suven Pharma:
सुकेन फार्मा ने अमेरिका में NJ Bio नामक कंपनी में 56% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। यह कंपनी एंटीबॉडी ड्रग्स पर केंद्रित है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.78% की बढ़त के साथ 1305 रुपये पर बंद हुआ।
RITES:
राइट्स लिमिटेड को गुयाना सरकार से 97.13 मिलियन डॉलर का हाईवे अपग्रेडेशन का ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट के चलते कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत होगी।
Paytm:
पेटीएम की सब्सिडियरी ने जापान के PayPay Corporation में अपने स्टॉक एक्विजिशन राइट्स को 2364 करोड़ रुपये में सॉफ्टबैंक को बेचने का निर्णय लिया है। इस डील के दिसंबर 2024 तक पूरा होने की संभावना है।
Ceat:
टायर निर्माता सीएट लिमिटेड ने मिशेलिन की Camso ब्रांड के टायर खरीदने की डील लगभग 1900 करोड़ रुपये में की है। यह डील कंपनी के वैश्विक विस्तार में मदद करेगी।
Bajaj Healthcare:
बजाज हेल्थकेयर की API मैन्युफैक्चरिंग साइट को ऑस्ट्रेलिया के TGA से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी कंपनी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपनी सप्लाई बढ़ाने में मदद करेगी।
M&M:
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV ‘BE 6e’ का नाम बदलकर ‘BE 6’ कर दिया है। यह कदम इंडिगो एयरलाइंस की आपत्ति के बाद उठाया गया।
India Cements:
इंडिया सीमेंट्स ने सीसीआई के नोटिस पर बयान जारी किया है। कंपनी का कहना है कि वे सीमेंट सेक्टर की प्रतिस्पर्धा को लेकर CCI की चिंताओं को हल करेंगे।
Biocon:
बायोकॉन को अपनी बेंगलुरु स्थित API फैसिलिटी के लिए US FDA से VAI स्टेटस और EIR मिला है। शुक्रवार को इसका शेयर 1.11% की तेजी के साथ 379.40 रुपये पर बंद हुआ।
Ease My Trip:
ईज माई ट्रिप ने UAE बेस्ड Pflege Home में 49% हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। शुक्रवार को इसका शेयर 0.66% की बढ़त के साथ 16.74 रुपये पर बंद हुआ।
विशेषज्ञों की राय:
इन कंपनियों के हालिया फैसलों और घोषणाओं को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि इनमें अल्पकालिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने निवेश निर्णय लेने से पहले इन खबरों पर ध्यान दें।