आदित्यपुर में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई, मुख्य सड़क और फुटपाथ हुए मुक्त
Jharkhand के आदित्यपुर में हेमंत सोरेन सरकार का बुलडोजर गुरुवार को गरज उठा। नगर निगम ने मुख्य सड़क और सर्विस लेन पर अतिक्रमण कर बनाई गईं अस्थायी दुकानों पर कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में करीब 150 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
सुबह से शाम तक चला अभियान
अतिक्रमण हटाने का यह अभियान सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक जारी रहा। नगर निगम की टीम ने पहले थाना रोड पर कार्रवाई की, जहां करीब 100 दुकानें हटाई गईं। इसके बाद मुख्य मार्ग पर 50 अस्थायी दुकानों को तोड़ दिया गया।
अतिक्रमण हटाने से पहले दी गई थी चेतावनी
इससे पहले निगम प्रशासन ने व्यापारियों को चेतावनी दी थी कि वे मुख्य सड़क और सर्विस लेन से अतिक्रमण हटा लें। चेतावनी के बावजूद जब कार्रवाई नहीं हुई, तो नगर निगम ने सख्ती दिखाई।
सब्जी विक्रेताओं को दिया गया वैकल्पिक स्थान
थाना रोड के सब्जी विक्रेताओं को दिंदली बाजार के पीछे नया स्थान उपलब्ध कराया गया है। गुरुवार को सफाई अभियान के बाद इस क्षेत्र को तैयार किया गया। शुक्रवार से सब्जी विक्रेताओं को इस स्थान पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी।
अब गम्हरिया बाजार की बारी
आदित्यपुर के बाद अब नगर निगम गम्हरिया बाजार में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएगा। हालांकि, इसकी तिथि अभी तय नहीं की गई है।
दूसरी बार कब्जा करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
नगर निगम की उप-नगर आयुक्त पारूल सिंह ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी ने मुक्त कराई गई जगह पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त इलाकों की निगरानी बढ़ाने का भी फैसला किया है।
अभियान में शामिल अधिकारी
इस अभियान में नगर निगम के अपर आयुक्त पारूल सिंह, सहाय प्रशासक विपुल सन्नी, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, यातायात थाना प्रभारी राजेश सिंह, और नगर प्रबंधक रवि भारती मौजूद रहे। हेमंत सोरेन सरकार का यह कदम झारखंड को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। प्रशासन की सख्ती से साफ है कि अतिक्रमणकारियों को अब किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।