बंदियों से मुलाकात कर ली उनकी सुध बुध
Chaibasa District Judge Jail Visit (प्रकाश कुमार गुप्ता) : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा मौहम्मद शाकिर ने आज मंडल कारा में प्राधिकार के द्वारा संचालित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का मुआयना किया और उन्होंने क्लीनिक के माध्यम से बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, इस क्रम में उन्होंने बंदियों से भी मुलाकात की और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया, उन्होंने बंदियों की सुध लेते हुए उनके रहन-सहन और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का आकलन किया और जेल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया, इस दौरान उनके साथ प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह और जेल अधीक्षक सुनील कुमार भी उपस्थित थे।