Chaibasa door to door awareness campaign (प्रकाश कुमार गुप्ता): जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के सचिव राजीव कुमार सिंह द्वारा पीएलवी सूरज कुमार ठाकुर ने लगातार डोर टू डोर जागरूकता अभियान आज स्कॉट स्कूल, महिला कॉलेज तथा टाटा कॉलेज चाईबासा में चलाया। इस अभियान का मकसद हर एक व्यक्ति तक डालसा से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभावित हो सके। इस अभियान में डायन प्रथा,बाल विवाह, साईबर संबंधित मामले , बाल श्रम, पॉस्को एक्ट,घरेलू हिंसा एवं बच्चों को मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई ।जिसमें पीएलवी सूरज कुमार ठाकुर एवम हेमराज निषाद रत्ना चक्रवाती एवम अन्य ने पूरा योगदान दिया।
Chaibasa door to door awareness campaign : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने चलाया डोर टू डोर जागरूकता अभियान
By SHEKHAR SUMAN - EDITOR
TAGGED:awareness campaign by DLSAChaibasa door to door awareness campaignChaibasa legal campaignDistrict Legal Services AuthorityDLSA Chaibasa newsdoor to door awareness Indiadoor to door campaign Chaibasalegal awareness campaign Chaibasalegal services awareness Chaibasalegal services Chaibasa updates
Leave a Comment