Dr. B.R. Ambedkar Jayanti 2025 : उतरी घोड़ा बांधा ग्राम पंचायत भवन में आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के सभी गणमान्य लोग एवं ग्रामीणों ने एकत्र होकर भारत रत्न डॉ. अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में अधिवक्ता एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य गुड्डू हैदर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के प्रतीक और दलितों, पिछड़ों एवं वंचितों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान विचारक थे। उन्होंने छुआछूत, जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाकर एक समतामूलक समाज की नींव रखी। उनके विचार आज भी समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उप मुखिया आलमताज़ ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से भरा हुआ था। वे न केवल एक विधिवेत्ता थे, बल्कि समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ के रूप में भी उनका योगदान अविस्मरणीय है। यह दिन उनके विचारों और कार्यों को आत्मसात करने का अवसर है।
कार्यक्रम में मुखिया छोटा टुडू, वार्ड सदस्य फरीदुद्दीन खान सन्नी, रजिया खातून, मो. शरीफ समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समानता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।