Gyanchand Jain Inter School Cricket Tournament (प्रकाश कुमार गुप्ता) : बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, आसनतलिया ने महुलडीहा उच्च विद्यालय को 127 रनों के बड़े अंतर से हराकर पूरे चार अंक अर्जित किए। इस जीत के नायक रहे टीम के कप्तान समरेश महतो, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।
मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर महुलडीहा उच्च विद्यालय ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। निर्धारित 18 ओवर के मैच में मधुसूदन महतो की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान समरेश महतो ने पंद्रह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा शुभ पति ने 25, रवि विरहोर ने 21 और वरुण दास ने 14 रन बनाए।
महुलडीहा की ओर से अमय महतो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि राहुल ने तीन विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महुलडीहा की टीम मात्र 12.4 ओवर में 63 रन पर सिमट गई। टीम के लिए शेख मोहम्मद अलफैज (14), मो० जुनैद अंसारी (12) और नवदीप कैवर्ट (10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। मधुसूदन महतो विद्यालय की ओर से समरेश महतो ने 4 विकेट लेकर विरोधी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। पप्पु यादव ने 2 और रौनक महतो व वरुण दास ने 1-1 विकेट हासिल किए।
मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में समरेश महतो को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।