National Taekwondo Championship / चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आज बिरसा मुंडा ताइक्वांडो एकाडमी चाईबासा के आठ ताइक्वांडो खिलाड़ी कोच विजय प्रताप के नेतृत्व में 7 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चाईबासा रेलवे स्टेशन से आनन्द बिहार से प्रस्थान किया। चैंपियनशिप जौनपुर उत्तर प्रदेश में होनी है। मौके पर कोच विजय प्रताप ने बताया कि यह 7 वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 29 से 31 दिसम्बर तक आयोजित है, इसमें 29 दिसंबर को 2:00 तक रिपोर्टिंग करनी है प्रतियोगिता 30 एवं 31 दिसंबर को होनी है, वापसी 1 जनवरी को होगी।
आगे उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 20 से 22 राज्यों से चुने हुए लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि हमारा चुनौती किसी के साथ नहीं है, हमारे खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है, और हम सब को विश्वास है कि हमारा हर एक खिलाड़ी गोल्ड अचीव करेगा।
उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड राज्य से कुल 32 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जिसका नेतृत्व मुझे करना है। रवाना होने से पहले ताइक्वांडो खिलाड़ी श्रेयश कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं पूरी तरह से अस्वस्थ हूं कि मैं गोल्ड अचीव कर रहा हूं, क्योंकि मैं जी तोड़ मेहनत किया हूं, और मेरे कोच ने जो मुझे बारीकियां बताई है, उसका फायदा मुझे जरूर मिलेगा। मैं इस प्रतियोगिता में अपना शत प्रतिशत दूंगा। चाईबासा से जाने वाली टीम में छः पुरुष एवं दो महिला खिलाड़ी है।