Tinplate Baba Bakeshwar Nath Akhara – टिनप्लेट स्थित श्री श्री बाबा बाकेश्वर नाथ अखाड़ा समिति की ओर से आज भव्य माता का जागरण आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन समिति की 25वीं सालगिरह (रजत जयंती) के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। हर साल की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
इस पावन अवसर के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले होंगे। इसके अलावा अतिथि के रूप में अमित सिंह, जिला पार्षद बारी मुर्मू, चंद्रमणि कुनकर, मीरा शर्मा, अनीता सिन्हा एवं अन्य गणमान्य समाजसेवी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की देखरेख अखाड़ा समिति के अध्यक्ष डब्ल्यू संतोष, बबलू झा, राकेश, मनी मोहंती, विजय यादव, महेश धर्मपाल और समिति के अन्य युवा सदस्य कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष संतोष जी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस भव्य जागरण में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
श्री श्री बाबा बाकेश्वर नाथ अखाड़ा समिति का यह जागरण पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल उत्पन्न कर रहा है। समिति के अनुसार, इस जागरण में माता के भजनों की गूंज, आकर्षक झांकियां और भव्य सजावट भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से भर देगी।