AAPAR ID – सरायकेला स्थित के भी पी एस विद्यालय में अभिभावक गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का अध्यक्षता प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने किया उन्होंने बताया कि कक्षा 1से 12वीं तक की सभी छात्र छात्रा का अपार आईडी तैयार की जाएगी. आधार कार्ड की तरह ही सभी विद्यार्थियों को अपार आईडी तैयार की जाएगी जिसमें छात्रोओ के लिए 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा , जिसमें उनकी शैक्षिक उपलब्धियां और उनकी रिकॉर्ड भी शामिल होंगे ।
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू हुए वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के तौर पर यहां पर आईडी काम करेगी। इस आईडी के माध्यम से दुनिया की किसी भी कोने में भी विधार्थी अपनी शैक्षिक रिकार्ड को डिजिटल रूप देख सकेगें। और उसका उपयोग कर सकेंगे।
ऐसे बनेगी अपार आईडी
प्रशिक्षण प्राप्त तुलसी मेंम ने अपार के बारे में विस्तार से बताते हुए कही, अपार आईडी बनाने के लिए छात्रों को डिजिलॉकर के एप्लीकेशन पर आधार कार्ड के जरिए अपना अकांउट बनाना होगा। यह अकाउंट अपार में केवाईसी के लिए उपयोग किया जाएगा । इसके बाद विद्यार्थी की स्कूल में अभिभावकों को सहमति देने के लिए एक फॉर्म भरना होगा । सहमति मिलने के बाद ही स्कूल यूनिफाइड डिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन पर छात्र की अपार आईडी तैयार करेंगे अपार आईडी बनने के बाद इसे डिजिलॉकर अकाउंट में जोड़ा जाएगा डिजी लॉकर से विद्यार्थी अपनी अपार आईडी का ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावक उपस्थित थे विशेष आमंत्रित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजेशवर प्रसाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन की पश्चात गोष्ठी का सु संपन्न किया गया ।