Chaibasa Karate Belt Grading Examination (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वाधान में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा जेके एआई चाईबासा ब्रांच के मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र संत जेवियर कल्याण केंद्र के कम्युनिटी हॉल में 12 जनवरी रविवार 2024 को सुबह 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक संपन्न होगी ।
कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमीते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली जाएगी बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को जेके एआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट 6 वीं डॉन जापान के द्वारा संचालित की जाएगी। इस परीक्षा को सफल बनाने में सेंसाई निरंजन कुमार दास एवं सेंपाई अंशु विश्वकर्मा सहयोग प्रदान करेंगे इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में लगभग 80 कराटे कारो विभिन्न स्कूलों से भाग लेंगे कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में भाग लेने वाली स्कूलों एवं कराटे प्रशिक्षण केंद्र का नाम इस प्रकार है संत जेवियर कल्याण केंद्र चाईबासा, संत जेवियर बालक विद्यालय चाईबासा, राजेश्वरी एनक्लेव कराटे केंद्र चाईबासा, संत जेवियर लुपंगुटू चाईबासा, संत जेवियर इंग्लिश स्कूल चाईबासा, डीएवी स्कूल चाईबासा ,संत विवेका स्कूल चाईबासा। यह जानकारी जे के एआई झारखंड के अध्यक्ष सह मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।