Chaibasa Prakash Purab (प्रकाश कुमार गुप्ता): गुरुद्वारा नानक दरबार चाईबासा में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश परब 6 जनवरी 2025, सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रकाश परब की तैयारियों के तहत 3 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 5 बजे गुरुद्वारा साहिब में अरदास के साथ प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। प्रभात फेरी के दौरान साध संगत ने गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर कीर्तन और अरदास की।
प्रभात फेरी का मार्ग:
प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर स्टेशन रोड स्थित जसबीर सिंह मारवाह के घर गई। वहाँ से कीर्तन और अरदास के बाद अमला टोला होते हुए जसपाल सिंह सतपाल सिंह के घर टुंगरी पहुँची। इसके बाद कीर्तन करते हुए बबलु विश्वकर्मा के घर होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक, गांधी टोला, और बड़ी बाजार होते हुए गुरुद्वारा के समीप सुरिंदर पाल सिंह वालिया के घर पहुँची। सभी स्थानों पर कीर्तन, अरदास और प्रसाद वितरण किया गया।
गुरुद्वारा नानक दरबार पहुँचने पर प्रभात फेरी का समापन अरदास और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
आगामी कार्यक्रम:
श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने बताया कि 4 जनवरी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ का आरंभ प्रातः 11 बजे किया जाएगा। अखंड पाठ की संपूर्णता 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश परब के दिन होगी। इस अवसर पर जमशेदपुर के कीर्तनी जत्थे द्वारा मधुर गुरुवाणी का कीर्तन किया जाएगा।
सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा आकर गुरुवाणी का श्रवण करें और गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
सामुदायिक सहभागिता:
प्रभात फेरी के सफल आयोजन में श्री गुरु सिंह सभा, स्त्री सत्संग, और युवा खालसा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन संगठनों के समर्पण से पूरे कार्यक्रम को भव्य और अनुशासित ढंग से संपन्न किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधन ने इस पावन पर्व पर सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है ताकि सामूहिक रूप से गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन और शिक्षाओं का अनुसरण किया जा सके।