Ichagarh Cold Wave Alert – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़,कुकड़ु प्रखंड सहित पुरे क्षेत्र में बेतहाशा ठंड बढ़ने से लोग परेशान हैं। कंपकपी ठंड और सर्द हवाओं से ठंड ओर अधिक बढ़ गया है। सुबह और शाम को राहगीरों को ठिठुरन पैदा करने वाले ठंड से विशेष कर प्रभावित कर रहे हैं। चौक चौराहों पर दुर दराज से आ रहे बाइक सवार होटलों , ढाबों के चुल्हों और अलाव जलाने वाले को घेर कर रख रहे हैं।
लोग कांपते कांपते आग के सामने बैठ रहे हैं। सरकार और विभाग द्वारा चौक चौराहों पर राहगीरों और भुले भटके लोगों के लिए अलावा जलाने का कहीं भी व्यवस्था नहीं किया गया है। ठंड से शाम ढलते ही बाजारों का रौनक फीका पड़ रहा है। बेतहाशा ठंड से लोग शाम ढलते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं।
भुले भटके और भीख मांगने वाले का भी चौंक चौराहों पर जमाबड़ा देखा जा रहा है। वे भी अलाव के तलाश में भटके रहे हैं। मिलन चौक व्यवसायिक समिति के सचिव दिलीप कुमार दास ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए राहगीरों के लिए अलावा जलाने का व्यवस्था अंचल कार्यालय कि ओर से किया जाना चाहिए, ताकि राहगीरों और भीख मांगने वाले को ठंड से निजात मिल सके।
हालांकि व्यवसायिक समिति मिलन चौक की ओर से जगह जगह अलाव जलाने का व्यवस्था दुकान खुला रहने तक किया गया है।