Chakradharpur News : बंडामुंडा के रेलवे जमीन पर अतिक्रमण का खेल बदस्तुर जारी है। क्षेत्र के तमाम बस्ती पर मौजूद रेलवे जमीन पर लगातार दो मंजिला घर निर्माण हो रहे हैं। लेकिन स्थानीय आईओडब्लू विभाग रेल जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने में विफल साबिद हो रहे है। स्थानीय पुलिस और आरपीएफ का सहायता नहीं मिलने के कारण बंडामुंडा के रेलवे जमीन में पिछले दो सालों में करीब 100 से भी ज्यादा दो मंजिला ढलाई घर निर्माण हो चुका हैं। लेकिन रेलवे प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। बंडामुंडा के मुख्य मार्ग किनारे रेलवे जमीन पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है। लेकिन रेलवे प्रशासन खामोश है। उल्लेखनीय है कि रेलवे जमीन पर घर बनाना अब एक पेशा बनकर रह गया है। कुछ लोग रेलवे जमीन पर घर बनाने के लिए रेलवे आईओडब्लू और आरपीएफ के नाम पर निर्धारित रकम भी वसूलने लगे है। लोगो को रेलवे जमीन पर ढलाई घर बनाने के लिए रेल अफसरों को सेटिंग के नाम पर 40 से 50 हजार रुपए चुकाना पड़ रहा है। इह सारा खेल खुलेआम चल रहा है। बाबजूद रेलवे प्रशासन इसपर कोई कारवाई नहीं कर पा रहे है।
Chakradharpur News : बंडामुंडा के रेलवे जमीन पर अतिक्रमण नहीं रोक पा रहे है रेल प्रशासन
SHEKHAR SUMAN - EDITOR
Leave a Comment