राउरकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन (Railway Mens Union) के तरफ से रेलनगरी बंडामुंडा में एक विशाल रैली निकाली गई। ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी के अगुवाई में निकली इस रैली में शिवजी शर्मा,एमके सिंह,एके सिंह,जवाहर लाल,एआर रॉय,छबीला सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस रैली में रेलवे के अलग अलग विभागों के रेल कर्मी तथा संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। इह रैली बंडामुंडा स्थित मेंस यूनियन के कार्यालय से निकल कर रेलवे एक्सचेंज यार्ड,कैरेज एंड वेगन,टीआरडी कार्यालय,क्रू लॉबी होते हुए डीजल शेड और इलेक्ट्रिक शेड जाकर तमाम कर्मचारियों से मुलाकात किए। जिसके बाद बाइक रैली राउरकेला रेलवे कॉलोनी समेत तमाम रेल कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी ने आगामी रेलवे कर्मचारी संघ के चुनाव में सभी रेल कर्मचारी को मेंस यूनियन के साथ जुड़े रहने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि मेंस यूनियन हमेशा रेल कर्मचारियों के हित में कार्य किए है और रेल कर्मियों के हक लिए लड़ाई किए है। साथ ही छबीला सिंह ने कहा कि हमारे संगठन रेलवे के तमाम विभागीय कर्मियों के साथ जमीनी स्तर से जुड़े हुए है। हमें पूरी उम्मीद है कि चुनाव में जीत हमारी संगठन की होगी।
Railway Mens Union : रेलवे मेंस यूनियन ने निकाली बिशाल रैली
SHEKHAR SUMAN - EDITOR
Leave a Comment