West Singhbhum JMM Meeting (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प० सिंहभूम जिला संयोजक मंडली द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत सरनाडीह में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता झामुमो प० सिंहभूम जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम ने की, जिसमें स्थानीय विधायक सह मंत्री दीपक बिरुवा, जिला संयोजक मंडली के सदस्य सुभाष बनर्जी, इकबाल अहमद समेत अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन में प्रखंड कमिटी गठन को लेकर रायसुमारी की गई, जिसमें सदर प्रखंड के सभी अट्ठारह पंचायत समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रायसुमारी के बाद सर्वसम्मति से उभरकर सामने आए नामों को केंद्रीय समिति के समक्ष प्रस्तावित किया जाएगा, जिसके आधार पर विधिवत प्रखंड कमिटी का गठन किया जाएगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव दीपक बिरुवा ने कहा, “संगठन सर्वोपरि है, इसी के बल पर हम चुनावों में जीत हासिल करते हैं और सरकार बनाने में सफल होते हैं।” वहीं, सोनाराम देवगम ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की पूंजी बताते हुए कहा कि नए सदस्यों को जोड़ने और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को और मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है।