माडल स्कूल टीकर में नहीं हुआ झंडोत्तोलन
Ichagarh Republic Day Parade – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय के बच्चों ने कहीं विशाल झांकी तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। एलडीएम पब्लिक स्कूल मिलन चौक पिलीद के बच्चों ने विशाल झांकी निकाल कर गणतंत्र दिवस को यादगार बनाया। बच्चों ने पिलीद ,मिलन चौक, पेट्रोल पंप तक तिरंगा झंडे के साथ परेड करते झांकी निकाला ।

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

ईचागढ़ , प्रखंड में प्रमुख गुरू पद मार्डी,थाना में थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे, तिरूलडीह थाना में थाना प्रभारी अविनाश कुमार शाही,कुकड़ु प्रखंड में प्रमुख प्रतिमा वाला सिंह पातर, ए एन प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद में प्राचार्य मिताली,एलडीएम पब्लिक स्कूल में प्राचार्य लम्बोदर महतो, माउंट एकेडमी मिलन चौक में प्राचार्य अरूण कुमार माझी, श्रद्धानंद प्लस टू उच्च विद्यालय टीकर में प्राचार्य मिलन रक्षित सहित तमाम स्कूल, सरकारी दफ्तरों व चौक चौराहों पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हर्शोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया।

वहीं ईचागढ़ प्रखंड के माडल स्कूल टीकर में गणतंत्र दिवस पर झंडा भी नहीं फहराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान अध्यापक तक नदारद रहे। माडल स्कूल में गणतंत्र दिवस नही मनाए जाने और झंडोत्तोलन नही किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब संज्ञान लेने का मांग किया है।

Join AKM NEWS WhatsApp Group – CLICK HERE